20 दिन में वजन कम करो, वरना शो से OUT" एक्ट्रेसने सुनाई आपबीती

टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लंबे समय से विवादों में है. शो के कई स्टार्स का मेकर्स पर गुस्सा फूट रहा है.

अब शो में 'बावरी' का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मोनिका ने कहा कि तारक मेहता शो के दौरान उनकी हेल्‍थ पर काफी बुरा असर पड़ा था, क्योंकि उन्हें शो के लिए वजन घटाने का आदेश दिया गया था

एक्ट्रेस ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें २० दिन के अंदर वजन कम करने को कहा था, जिसकी वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई थी. एक्ट्रेस की बॉडी में विटामिन्स की कमी हो गई थी.

हेल्थ इश्यूज से रिकवर करने के लिए उन्हें दर्द भरे इंजेक्शन्स लेने पड़ते थे.

मोनिका भदोरिया ने कहा- मुझे तारक महेता के प्रोजेक्ट हेड (सोहिल रमानी) ने कुछ बात रकने के लिए बुलाया था. लेकिन जब मैं गई तो वो वहां मौजूद नहीं थे.

ऑफिस में दूसरे शख्स ने मुझसे कहा कि सोहिल सर ने तुम्हारे वजन पर बात करने के लिए तुम्हें बुलाया है. खुद को देखो... ऐसा लगता है कि तुम प्रेग्नेंट हो.

ऑफिस में दूसरे शख्स ने मुझसे कहा कि सोहिल सर ने तुम्हारे वजन पर बात करने के लिए तुम्हें बुलाया है. खुद को देखो... ऐसा लगता है कि तुम प्रेग्नेंट हो.

उस शख्स ने कहा- मैंने प्रोडक्शन को कॉल करके पूछा कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो, तब उन्होंने बताया कि तुम्हारी तो शादी भी नहीं हुई है. में और सोहिल सर सुनकर शॉक्ड हो गए थे.

उस शख्स ने आगे कहा- सोहिल सर ने कहा कि तुम्हें 20 दिन के अंदर वजन कम करना होगा, अगर नहीं किया तो शूट पर नहीं बुलाया जाएगा