दिल्ली की जीत के साथ करोड़ों भारतीयों का दिल जीत ले गए डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार के छुए पैर

क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल मे हर रोज जबरदस्त पारियों का नजारा देखनें को मिलता है। इन सब मोमेंट के साथ ही आईपीएल का फैंस के खट्टी मीठी यादें बनती जा रही है। इन्ही मे बीते कल एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसके बाद ये मोमेंट फैंस के दिल हमेशा के लिए बस गया।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर हैदराबाद के उपकप्तान के पैर को छूते हुए नजर आए। जिसके बाद फैंस की भी उत्साहित हो गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डेविड वार्नर ने छूए भुवनेश्वर कुमार के पाँव

कल शाम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मे आईपीएल टूर्नामेंट का 34वाँ मैच हैदराबाद के मैदान मे खेला गया जिसमे दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रनों से इस मैच पर कब्जा कर लिया। इस मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और सनराइजर्स के उपकप्तान के पाँव छूते हुए नजर आए। दोनों खिलाड़ियों का ये मोमेंट फैंस के दिलों को छु गया।

जब वार्नर (David Warner) ने भुवी के पैर छूए तो भुवी ने हँसते हुए गले लगा लिया। इस दिल छु लेने वाले वीडियो को आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ शेयर किया। जिस पर फैंस जमकर प्यार लूट रहे है। वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि वॉर्नर दौड़ते हुए जाते हैं और भुवी के पैर छू लेते हैं, इसके बाद भुवनेश्वर उन्हें उठाकर गले लगा लेते हैं। इस नजारे को देखकर एक क्षण के लिए ईशान्त शर्मा भी चौंक गए। लेकिन कुछ समय बाद ही वो ये मोमेंट को देखकर जोर-जोर से हंसने लगे।

एक ही टीम के लिए खेल चुके है दोनों खिलाड़ी

दरअसल डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने से पहले भुवनेश्वर कुमार के साथ एक ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। वार्नर को साल 2020 और 2021 के सीजन मे निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण SRH प्रबंधन द्वारा टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन कहते है न खराब समय ज्यादा समय तक नहीं रहता है।

हैदराबाद टीम से बाहर आने के बाद वार्नर ने जबरदस्त वापसी किया। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2021 में टी20 विश्व कप और फिर 2022 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मजबूत प्रदर्शन के साथ वापसी की।