बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) ने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. कुमार गौरव को पहली ही फिल्म से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. ये एक्टर रातों- रात स्टार बन गए थे. अपने अभिनय के अलावा कुमार गौरव अपने लुक्स के चलते भी चर्चा में बने रहते थे. उस वक्त सोशल मीडिया न होने के बावजूद इस एक्टर की गजब की पॉपुलैरिटी थी. लड़कियां तो उनकी एक झलक पाने के लिए मरती थीं.
लेकिन बॉलीवुड के कई पॉपुलर एक्टर्स की तरह ही कुमार गौरव भी अपनी लोकप्रियता को ज्यादा दिनों तक संभाल नहीं पाए. ‘लव स्टोरी’ के बाद कुमार गौरव लगातार कई फिल्मों में नजर आए और उनकी ज्यादातर फिल्में सफल भी रहीं. कहा जाता है कि सफलता का खुमार इस एक्टर पर कुछ इस कदर चढ़ा कि फिर उनके करियर का ग्राफ लगातर नीचे गिरता चला गया.
किसी भी एक्ट्रेस के साथ नहीं करते थे काम-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की सिर्फ एक गलती ही उनके करियर के डूबने का सबसे बड़ा कारण बनी. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टारडम ने कुमार गौरव को ऐसा बना दिया था कि वह आसानी से किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम करने को तैयार नहीं होते थे. इसी वजह से धीरे-धीरे ‘लव स्टोरी’ फेम एक्टर को फिल्में मिलना बंद हो गईं.
फिल्में छोड़ बन गए बिजनसमैन-
फिर एक वक्त ऐसा आया जब कुमार गौरव पूरी तरह से इंडस्ट्री से गायब हो गए. उन्होंने फिल्में छोड़ अपना बिजनस शुरू किया और इन दिनों वह अपने बिजनेस में ही व्यस्त रहते हैं. कुमार गौरव ने फिल्मों के साथ-साथ लाइमलाइट से भी पूरी तरह किनारा कर लिया. प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही एक्टर की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चित थी.
राज कपूर की बेटी से करना चाहते थे शादी-
बता दें, कुमार गौरव ने 1984 में संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी कर ली थी. लेकिन शादी से पहले इस एक्टर का नाम कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार गौरव राज कपूर की बेटी रीमा कपूर से शादी करना चाहते थे. यहां तक कि राज कपूर ने भी इस रिश्ते को अपना आशीर्वाद दे दिया था.
विजयता पंडित संग रहा अफेयर-
कहा जाता है कि रीमा कपूर और कुमार गौरव ने तो सगाई भी कर ली थी, लेकिन फिर उसी बीच इस एक्टर का अपनी डेब्यू फिल्म ‘लव स्टोरी’ की को-स्टार विजयता पंडित के साथ अफेयर शुरू हो गया था. जिसके बाद रीमा कपूर संग उनकी सगाई टूट गई. हालांकि, विजयता पंडित संग भी उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया.